
रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को दुर्ग दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने कहा, 22 तारीख को सरोज दीदी का जन्मदिन है, हो सकता है उनका जन्मदिन मनाने आ रहे हों।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ के 6 मंत्री दुर्ग संभाग से हैं, ऐसे में अमित शाह के दुर्ग साधने की कवायद को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, दुर्ग हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है। भले ही बीच में थोड़ी कमजोर हुई थी लेकिन दुर्ग हमेशा से कांग्रेस का रहा है।
मनोज मुंतशिर के बजरंग बली को भगवान नहीं बल्कि भक्त कहने पर कहा..
भूपेश बघेल ने कहा, मनोज मुंतशिर कहते हैं, हनुमान भगवान नहीं हैं, वे कहते हैं गैर भाजपा शासित मुख्यमंत्री विरोध कर रहे हैं, इसका मतलब वो खुद अपने आपको बीजेपी का बता रहे हैं। वह ठीक कह रहे हैं कि, इतनी बड़ी बात हो गई, भगवान राम और हनुमान का इतना अपमान हो गया लेकिन बीजेपी के मुख्यमंत्री इसका विरोध नहीं कर रहे।
यहां आकर भले ही कुछ लोग बयान दे रहे हैं लेकिन अपने प्रदेश में इस फिल्म को बैन क्यों नहीं कराते, जिन राज्यों में उनकी सरकारें हैं, वहां ये विरोध क्यों नहीं करते। जांच तो वहां से होनी चाहिए कि इनको फिल्म दिखाने का परमिशन कैसे मिला। कार्रवाई सूचना प्रसारण मंत्रालय से होनी चाहिए।
गिरिराज सिंह के धर्मांतरण वाले बयान पर कहा…
भूपेश बघेल ने कहा, मैं तो कहता हूं बीजेपी के समय सबसे ज्यादा चर्च बने। इस बात का खंडन करके बताएं क्योंकि उनके पास तो सारी एजेंसी है और भाजपा के लोग आरोप लगाते हैं प्रदेश में विदेशी फंडिंग हो रही है। लेकिन भारत सरकार की अनुमति के बिना विदेश का पैसा कैसे आ सकता है। सारे एनजीओ पर शिकंजा कसा हुआ है। इसका मतलब आप ही करा रहे हैं सब।
2006 के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने धर्मांतरण को लेकर कानून बनाया था। 2006 में विधानसभा में बिल पारित हुआ। लेकिन ये आज तक अटका क्यों है। इसे पारित क्यों नहीं कराया। 15 साल इस राज्य में बीजेपी को मौका मिला। इसमें 2014 से लेकर 2018 तक इनकी सरकार थी। केंद्र में और राज्य में।
किसान सम्मान निधि वापस मांगने के विषय पर कहा…
पहले तो दे दिए अब वापस मांग रहे हैं। यह तो बड़ा हास्यास्पद स्थिति है। सूची को राज्य सरकार भेजती है पर वेरिफाइड केंद्र सरकार करती है। आप जैसा बोलते हैं वैसा कलेक्टर को भेज दी जाती है, जैसा निर्देश होता है वैसा भेज दिया जाता है, उसके बाद बार-बार नियम बदल देते हैं। क्राइटेरिया बदला जाता है। अब किसानों से पैसा वापस करने की बात कह रहे हैं ।