छत्तीसगढ़ में बेकाबू होते हालात की आज CM भूपेश करेंगे समीक्षा, बुलाई मंत्रियों-अधिकारियों की बैठक, सख्त फैसले के संकेत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इसकी समीक्षा करेंगे. उन्होंने सीएम हाउस में मंत्रियों और आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है. शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार कुछ बड़े और सख्त फैसले ले सकती है.

राज्य में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. संक्रमण के आंकड़ों ने देशभर में छत्तीसगढ़ को तीसरे पायदान पर ला खड़ा किया है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को 3 हजार 162 नए मरीज सामने आए थे, जिनमें से सर्वाधिक मरीज दुर्ग जिले के रहे. दुर्ग में 1 हजार 128 संक्रमित मरीज मिले. नए संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना की वजह से मरने वालों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरकार की चिंता इस बात को लेकर ज्यादा है.

Exit mobile version