राजधानी में निजी अस्पतालों के बेड फूल, कोरोना मरीज को दाखिल कराने परिजन काट रहे अस्पतालों के चक्कर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राज्य में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। राज्य सरकार जहां इस बात को लेकर बैठक करने जा रही है। वहीं राजधानी में निजी बड़े अस्पतालों में करोनो संक्रमित मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते परिजन बेड की तलाश में इस अस्पताल से उस अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं।

छत्तीसगढ़ क्राइम्स ने एमएमआई, श्री मेडिशाइन, वीवाय, सुयश जैसे अस्पतालों में पता किया तो यहां के बेड लगभग फूल हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोनो कि रफ्तार लगातार बड रही है शनिवार को तो आंकड़ा तीन हजार के पार हो गया है, यही कारण हैं कि राजधानी के निजी अस्पतालों में जगह खाली नहीं है।

छत्तीसगढ़ क्राइम्स नागरिकों से अनुरोध करता है कि सरकार द्वारा बचाव के जो उपाय बताए जा रहे हैं उसका पालन करें और सुरक्षित रहें। कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार पर सरकार द्वारा शाम को की जा रही समीक्षा बैठक के बाद कुछ कड़े फैसले लेने की अटकलें लगाई जा रही है।

Exit mobile version