सीएम साय स्कूल शिक्षा विभाग की लेंगे बैठक, निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त, शहर में आज बंद रहेगी मांस-मटन की दुकानें, नामांकन रद्द होने पर कांग्रेस प्रत्याशी की बिगड़ी तबियत

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक लेंगे. बैठक की शुरुआत सुबह 11:30 बजे होगी, जिसमें विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री मंत्रालय में कार्यालयीन कार्य करेंगे और शाम 5:20 को सीएम हाऊस लौटेंगे.

चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त

रायपुर. राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह आज सरगुजा और सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां स्ट्रांग रूम और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे. दोनों जिला मुख्यालयों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जाएंगे.

शहर में आज मांस-मटन बेचना प्रतिबंधित

रायपुर. महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर आज नगर निगम सीमा क्षेत्र में मांस मटन विक्रय प्रतिबंधित रहेगा. नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही ने पशुवध गृह और सभी मांस-मटन दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

नामांकन रद्द होने पर कांग्रेस प्रत्याशी की बिगड़ी तबियत

बालोद. नामांकन दाखिल करने के बाद बालोद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी धनेश्वरी ठाकुर का नामांकन रिजेक्ट होने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई है. बीपी हाई होते ही उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं धनेश्वरी के बेटे ने कांग्रेस पर नाम वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. रिटर्निंग अधिकारी के मुताबिक, धनेश्वरी ठाकुर ने दो वार्डों 17 और 15 के लिए नामांकन भरा था इसलिए पहले जो नामांकन भरा गया था वो फाइनल हुआ और दूसरा निरस्त हो गया. नामांकन के अंतिम दिन वार्ड 15 से कांग्रेस के लिए मनोज और धनेश्वरी दोनों ने नामांकन भरा था, जहां धनेश्वरी का नामांकन निरस्त हो गया. बता दें कि पिछले चुनाव में धनेश्वरी ने वार्ड 15 से जीत दर्ज कर पार्षद की कुर्सी पाई थी.

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version