सीएम का मोबाइल बंद, हैक की आशंका, बोले – जांच के लिए भेजूंगा मोबाइल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल आज सुबह से बंद है। मोबाइल हैक किए जाने की आशंका व्‍यक्‍त करते हुए मुख्‍यमंत्री भूपेश ने खुद यह जानकारी मीडिया को दी। उन्‍होंने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है। उन्‍होंने बताया कि चार्ज होने के बाद भी मोबाइल चालू नहीं हो रहा है। सीएम ने कहा कि मैं अपना मोबाइल जांच के लिए भेजूंगा।

बता दें कि इससे पहले राज्‍य के डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव न थ्रेट अलर्ट मिलने की जानकारी दी थी। सिंहदेव के साथ ही राहुल गांध व विपक्ष के कई नेताओं के फोन में भी थ्रेट अलर्ट मिलने की बात कही है। मोबाइल कंपनी एप्पल की तरफ से भेजे गए इस अलर्ट में राज्य-प्रायोजित निगरानी की बात कही गई है।

इस पर डिप्‍टी सीएम सिंहदेव ने स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा उनके आईफोन को टारगेट किए जाने की संभावना जताई है। सिंहदेव ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की राजनीतिक संलिप्तता है, तो यह भारत के लोकतंत्र और व्यक्ति की निजता का हनन है। सिंहदेव ने एप्पल से मिले अलर्ट की तुलना पेगासस की है।