दिसंबर माह में ही 24प्रकरणों में 3 लाख 81 हजार राशि अधि रोपित
महासमुंद। कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले में अवैध उत्खनन / परिवहन / भंडारण पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं उन्होने कहा की राजस्व, पुलिस, खनिज और वन विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।ऐसे संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाए एवं जहां अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की संभावना हो तथा अवैध रूप से मशीनों और जे०सी०बी से उत्खनन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस तरह के वाहनों में अवैध कार्य किये जाने पर खनिज नियमों के तहत् कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
आज कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर आज ग्राम लाफिनखुर्द से 2 ट्रेक्टर रेत का तथा तुमगांव मे 1 ट्रेक्टर रेत एवम 1 हाइवा चुनापत्थर का अवैध परिवहन करते जप्त किया गया है.जिसे सबंधित पुलिस थाना में रखा गया है।
कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में खनिज अमला द्वारा माह दिसम्बर माह में ही खनिज रेत के अवैध परिवहन में संलग्न 18 हाइवा/ट्रेक्टर, गिट्टी के अवैध परिवहन में संलग्न 03 हाइवा, मुरूम के अवैध परिवहन में संलग्न 02 ट्रेक्टर एवं 01 टीप्पर पर कार्यवाही करते हुये जप्त किया गया है। 03 प्रकरणों में समझौता कर राशि 17,250.00 जमा कराया है। कुल 21 प्रकरणों में कार्यवाही प्रकियाधीन है, जिसमें 3,64,600.00 अर्थदण्ड राशि आरोपित किया गया है। खनि अधिकारी ने बताया कि खनिज अमला द्वारा खनि के अवैध उत्खनन / परिवहन / भंडारण करने वालो पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।