गरियाबंद। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले समय-सीमा की बैठक में शासन की फ्लैगशिप एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो।उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये हैं। गोधन न्याय योजना अंतर्गत बनाये जा रहे कम्पोस्ट खाद का विक्रय सुनिश्चित करने कहा है।
कलेक्टर ने बताया कि तेईस हजार क्विंटल कम्पोस्ट खाद निर्माण किया गया है,इसे किसानों तक वितरित सुनिश्चित किया जाए, ताकि समय पर उन्हें खाद का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को एक सप्ताह के भीतर चारागाह के लिए जमीन चिन्हांकन करने के निर्देश दिये है।यदि शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण हुआ है, तो उसे खाली कराने निर्देश दिए।शासन के निर्देशानुसार कोविड पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से कम होने पर दो अगस्त से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में भी कलेक्टर ने निर्देश दिये है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में पर्याप्त सफाई किया जाए और बच्चों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ बैठाया जाए। साथ ही स्कूलों में बच्चों के कोविड टेस्ट भी सुनिश्चित किया जाए। शासकीय आवासों के मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिये है। क्रेडा विभाग को तौरेंगा,आमामोरा,भालूडिग्गी में सोलर लाईट को प्राथमिकता के आधार पर सुधार कर प्रारंभ करने कहा है। इसके अलावा जल जीवन मिशन,आंगनबाड़ी को 01 अगस्त से प्रारंभ करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये । कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने समय-सीमा बैठक पश्चात स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारी की समीक्षा बैठक ली।