कलेक्टर और एसपी ने किया बाजार का निरीक्षण, नियम तोड़ने वालों पर सख्त होगी कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। शुक्रवार से राजधानी रायपुर में लॉकडाउन खुल गया है। लॉकडाउन खुलते ही राजधानी की सड़कों और बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। इसका जायजा लेने कोरोना योद्धाओं के साथ जिला प्रशासन की टीम भी सड़कों पर उतरी और फ्लैग मार्च कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। वहीं बाजारों में तैनात कोरोना योद्धाओं ने लोगों को मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि नियम तोड़ने वाले लोगों और दुकानदारों पर सख्त से सख्त होगी कार्रवाई।

जिला प्रशासन की टीम में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसएसपी ने मुख्य बाजार के दुकानदार और आम लोगों को समझाइश दी। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और निर्धारित समय के अनुसार दुकानें खोलने के निर्देश दिए। वहीं पुरानी बस्ती में बिना मास्क के आइसक्रीम पार्लर का संचालन करने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की गई। चेतावनी देकर दुकान को 15 दिन के लिए सील किया गया। एसएसपी ने कहा कि सभी सीएसपी और थानेदारों को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version