लोकसभा चुनाव से पहले कलेक्टर एसपी ने ली बैठक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी खर्चो से जुड़ी एजेंसी और विभागों को लेकर रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और एसपी संतोष सिंह ने बुधवार को बैठक ली । बैठक में पड़ोसी जिलों की सीमा सहित रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट पर विशेष नजर रखेंने के निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर ने कहा है रायपुर लोकसभा का चुनाव प्रदेश में राजधानी होने के कारण महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। रायपुर से होने वाली कार्रवाई का असर आस-पास के जिलों के साथ-साथ पूरे प्रदेश पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि अंतर जिला सीमा पर एसएसटी की विशेष निगरानी रखी जाए और संदेहास्पद लेन-देन पर जांच कर कार्यवाही करें।

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर विशेष रूप से नजर रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन ले। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव का काम टीम वर्क है, हर अधिकारी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें।

वही एस पी संतोष सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होते साथ ही धारा 144 लागू हो जाती जिसका सबको पालन करना होता है। उन्होने कहा कि एंजेसी शराब , कैश,और महंगे मैंटल की आवाजाही, पर नजर रखें। एस पी ने कहा कि वैध दस्तावेज ना होने पर कार्यवाही करते हुए जिम्मेदार विभाग को सूचित करें। यदि कोई कार्यवाही की जा रही है तो पुलिस विभाग की टीम का सहयोग अवश्य लें।

चुनाव प्रचार के लिए छापे गये पाम्पलेट-पोस्टरों की जानकारी 72 घंटे के अंदर देनी होगी

बुधवार कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के जिले के अगल अगल प्रकाशकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान छापी जाने वाली राजनैतिक प्रचार-प्रसार सामग्रियों के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।

बैठक में मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री जैसे हैंडबिल, पम्पलेट, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स आदि को छापने के लिए संबंधित व्यक्ति द्वारा मुद्रक को घोषणा पत्र भरकर ही आर्डर दिया जायेगा। मास्टर ट्रेनर ने मुद्रकों सलाह दी है कि बिना घोषणा पत्र वाले प्रिंटिंग आर्डर वे ना लें।