रायपुर-धमतरी नेशनल हाइवे पर कार और ट्रक में भिड़ंत, कारोबारी समेत 2 की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 कारोबारियों की मौत हो गयी। हादसा तेज रफ्तार की कार की ट्रक से टक्कर के बाद सामने आयी है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये, कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी, कि शव निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ गयी। मृतक में एक रायपुर के चंगोराभाठा के और एक महासमुंद के रहने वाले थे। रायपुर के कारोबारी का नाम सुनील कश्यप है, जबकि महासमुंद के कारोबारी का नाम शिवम है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर के कारोबारी सुनील कश्यप अपने साथी शिवम के साथ धमतरी से रायपुर आ रहे थे, इसी दौरान डंडसेरा इलाके पास तेज रफ्तार सामने से आ रही ट्रक से टकरा गयी। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गये। दोनों कारोबारी चाय व्यापार से जुड़े थे।

स्थानीय लोगों की सूचना पर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे शव को कार से बाहर निकाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हालांकि पुलिस दोनों को लेकर स्थानीय अस्पताल में पहुंची, जहां से शव को रायपुर भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।