सराहनीय पहल : बेटियों को बढ़ावा देने के लिए बिटिया के जन्मदिन पर समाजसेवी पिता परिवार सहित करेंगे रक्तदान

Chhattisgarh Crimes
नरेंद्र ध्रुव/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
गरियाबंद । जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मालगांव निवासी समाजसेवी भीम निषाद अपनी बेटी समृध्दि निषाद के दूसरे जन्मदिन 10 जुलाई को पूरे परिवार सहित जिला अस्पताल गरियाबंद में रक्तदान करेंगे। भीम निषाद बताते हैं कि कन्या भ्रूण हत्या की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बेटियों को संरक्षण देने के लिए बेटी के जन्मदिन पर रक्तदान करने का विचार बनाया है। निषाद पिछले 10 साल से रक्तदान कर रहे हैं व जिले के बड़े ब्लड डोनर भी हैं।

समाजसेवी अपने जन्मदिन पर रक्तदान महोत्सव के रूप में 20 मार्च को मालगांव में शिविर लगाकर 82 ग्रामीण युवाओं को प्रेरित कर रक्तदान करवाया था । सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प ग्रुप में ग्रामीण ब्लड डोनर ग्रुप गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप के माध्यम से जिला अस्पताल व राजधानी में जरूरतमंद लोगो को ब्लड की आवश्यकताओं का पूर्ति कर कइयों का जान बचाने का कार्य भीम निषाद के द्वारा किया जा रहा है।

जिला अस्पताल के रक्तकोष प्रभारी डॉ. विपिन अग्रवाल ने समाज सेवी पिता एवम परिवार की पहल की सराहना की। कहा कि इससे बेटियों के संरक्षण का संदेश तो समाज में जाता ही है, किसी और की जिंदगी बचाने में भी मदद मिलती है।
सामाजिक कार्यकर्ता विकास पारख, अंकित जैन, गोलू चंद्राकर का कहना है की बिटिया तो आंखों का तारा होती है। बेटी की छोटी-छोटी खुशियां को ऐसे लोग महोत्सव बना देते है समाजसेवी व निषाद परिवार ने बिटिया समृद्धि निषाद के जन्मदिन पर पूरे परिवार द्वारा रक्तदान करना एक मिसाल व आज के पीढ़ी को रक्तदान के लिए प्रेरणादायक है।