कमिश्नर ने खुद का वेतन रोकने के दिए निर्देश, पहले कर्मचारियों के लिए था आदेश

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम के कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने खुद का वेतन रोकने के निर्देश देकर सब को चौंका दिया है। दरअसल प्रदेश के नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्र से टीम आऩे वाली है जिसे लेकर निगम ने इस बार 5 स्टार रेटिंग का लक्ष्य रखा है।

इसी कड़ी में कुछ दिन पहले निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने सफाई में अनियमितता पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए थे लेकिन उन्हें बाद में ये एहसास हुआ कि ये सभी कर्मचारी मध्यम और गरीब परीवार से हैं और वेतन रोकने से उनके घर पर आर्थिक परेशानी आ रही है।

कमिश्नर का कहना है कि ये थोड़ा अटपटा जरुर है लेकिन इस निर्देश से निगम कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास होगा और वे अपने कार्यो के प्रति सजग होंगे जिससे शहर स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा।