चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की मौत होने पर दी जाएगी 30 लाख का मुआवजा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। उपचुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी शुरू है। कर्मचारियों को इलेक्शन ट्रेनिंग दी जा रही है साथ ही कोरोना के मद्देनजर सतर्कता के उपाय भी बताये जा रहे हैं। कोरोना संकट के बीच हो रहे इस चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ने खास तैयारी की है। वहीं कर्मचारियों के इलेक्शन ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर भी खास मुआवजा का प्रावधान है।

छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक संसदीय निर्वाचन, विधानसभा निर्वाचन व समय समय पर होने वाले उपनिर्वाचन में नियोजित अधिकारियों व कर्मचारियो की कोविड-19 के कारण मृत्यु होने की स्थिति में 30 लाख रुपए दिया जायेगा।

Exit mobile version