42 सौ रुपए नकद और 51 लाख की सट्टी-पट्टी के साथ 2 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आईपीएल मैच शुरू होने के बाद से ही सक्रिय सटोरिए पर नकेल कसने में पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है. सोमवार रात रायपुर के मालवीय रोड स्थित होटल शीतल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में में सट्टा पट्टी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके पास से 4200 रूपए नकद और 51 लाख 60 हजार रुपए की सट्टा पट्टी भी बरामद की गई है.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों का नाम अमित मिश्रा और संदीप अग्रवाल है. यह दोनों कोलकाता नाइट राइडर और बेंगलुरु की टीम पर दांव लगवा रहे थे. पुलिस से बचने ये दोनों सरगुजा जिले से रायपुर आए थे और होटल में कमरा लेकर यहीं से सट्टे का रैकेट आॅपरेट कर रहे थे. पुलिस को खुफिया इनपुट मिले और इन्हें छापा मारकर पकड़ लिया गया.

आरोपियों के पास से 4200 रुपए, 51 लाख 60 हजार रुपए की दो पेज आईपीएल किक्रेट की सट्टा पट्टी, सैमसंग और आईफोन ब्रांड के दो स्मार्ट फोन और 1 कैलकुलेटर मिला. इन्हें पकड़ पुलिस थाने ले आई अब इनसे रैकेट से जुड़ी जानकारी ली जा रही है.

Exit mobile version