बलौदाबाजार जिले में भी एक सप्ताह का संपूर्ण लॉक डाउन

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर सुनील जैन ने जिले में एक सप्ताह का संपूर्ण लॉक डाउन का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, जिले में 22 सितंबर की रात से 29 सितंबर तक सम्पूर्ण लाकडाउन लगाया गया है. इसकी पुष्टि एडीएम राजेन्द्र गुप्ता ने की है.

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में पहले से ज्यादा कठोर नियम लागू किया जाएगा. इस बार जिले में सब्जी, फल, अनाज समेत सभी दुकानें बंद रहेंगी. केवल अति आवश्यक वस्तुओं को ही छूट दी जाएगी. जिले में दूध की सप्लाई सुबह व शाम को होगी. इसके अलावा पेट्रोल, गैस, मेडिकल व चिकित्सा सुविधा चालू रहेंगी.

बलौदाबाजार जिले में अब तक 2181 संक्रमित मरीज की पहचान की गई है, जिनमें 1266 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अभी 901 एक्टिव मरीज है. वहीं अब तक 14 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.