गौरगाँव से धमतरी जाने वाली भवानी बस बाढ़ मे फँसा, आवाजाही करने वाले यात्री बेहद परेशान
पूरन मेश्राम/मैनपुर। विधान सभा टिकट जिन नेता को मिलेगा वे लोग अपने अपने पार्टी के बैनर पोस्टर और भीड़ समूह के साथ क्षेत्र मे आकर वही पुरानी वादे जिसे पूरा नही कर पाये आज भी आधा अधूरा है।
उसे जीतने के बाद पूरा करने की कसमे खायेंगे और मेरे अपने पार्टी के सरकार बनने से किसी भी प्रकार के चिन्ता करने की जरूरत नही होगी ऐसा भी कहेंगे लेकिन क्या जितने के बाद अपने किये वादे को ईमानदारी पूर्वक निभाते है।
समझने की जरूरत है।
आज भी क्षेत्र के रपटा मे पुलिया निर्माण अधूरा
राजापडा़व से गौरगाँव जाने वाली पक्की सड़क मार्ग मे पड़ने वाली अड़गडी, जरहीडीह, शोभा,शुक्लाभाठा बाघनाला पर अभी तक रपटा ही है।
जिस पर पुलिया बनाने की माँग करते करते क्षेत्रवासियो का सपना चकनाचूर हो गया बारिश के दिनो मे पानी के तेज बहाव होने के कारण सड़क के ऊपर पानी आने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है।
कल रात से क्षेत्र मे भंयकर बारिश होने के कारण नदी नाला ऊफान पर है। यात्री भवानी बस शुक्लाभाँठा बाघ नाला मे बाढ़ ज्यादा होने से फँसा हुआ है। अब देखना होगा अभी के चुनाव मे विधान सभा प्रत्याशी कैसे बुनियादी मुद्दे से क्षेत्रवासियो को भटकाते है।