कांग्रेस को सता रहा डर, चुनाव के समय ही याद आती है कर्जमाफी : रविशंकर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में तीन चार दिन रहूंगा. अलग-अलग विधानसभा जाऊंगा. छत्तीसगढ़ को लेकर मेरा अनुभव है, यहां अच्छी हवा है. भाजपा निश्चित तौर पर जीत रही है.

सीएम भूपेश बघेल द्वारा कर्जमाफी सहित अन्य घोषणाओं पर रविशंकर ने कहा, 2018 के चुनाव में भी ऐसी ही कहा था. चुनाव आता है तो कर्जमाफ़ी याद आती है. इनको डर सता रहा है. हताशा का परिचय है. छत्तीसगढ़ की जनता को जितना मैं जानता हूं, वो ऐसे झूठ और जुमलेबाजों से बचते हैं.