रायपुर। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बढ़ाने वाले बयान पर कांग्रेस ने पटलवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने रक्षा मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि रमन राज में धर्मांतरण हुआ. आरएसएस के लोग पादरियों का चोला पहनकर धर्मांतरण की नौटंकी करते हैं. वे केंद्रीय मंत्री हैं, पीएम मोदी से बोलकर इस पर कानून क्यों नहीं बनवाते? इसका मतलब साफ है कि भाजपा चाहती है कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो.
कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि अपने राजनैतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. यहां अक्सर छोटे-मोटे मंत्री घूमते रहते हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता को उनके विभाग की योजनाओं से कितना फायदा होगा. इनके दौरे का लाभ लोकसभा सांसद भी अपने क्षेत्र में नहीं उठाते. केंद्रीय मंत्री यहां आकर सिर्फ राजनीति रोटी सेंक रहे हैं.
डॉ रमन सिंह के राहुल बाबा के भी आने से छत्तीसगढ़ में कुछ फर्क नहीं पड़ने वाले बयान पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह को देखना चाहिए उनकी यहां क्या स्थिति है. कांग्रेस के राज में प्रदेश की जनता के जीवन में परिवर्तन हुआ है. बीजेपी किसी भी नेता को सीएम भूपेश के सामने खड़ा नहीं करती है. 15 साल तक सीएम रहे डॉक्टर रमन सिंह को छोटा-मोटा चेहरा भी नहीं बना रहे हैं.