कांग्रेस को न्याय नहीं क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए : मुख्यमंत्री

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का समापन आज जैस्तंभ चौक रायपुर में होगा. यह यात्रा 27 सितंबर को गिरौदपुरी से शुरू हुई थी और 125 किलोमीटर की दूरी तय की गई. समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य नेता शामिल होंगे. कांग्रेस की न्याय यात्रा पर सीएम विष्णुदेव साय ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ‘क्षमा यात्रा’ निकालनी चाहिए.

सीएम साय ने कहा, 2018 के विधानसभा चुनाव में जो वादे कांग्रेस ने किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए. इसी कारण 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें आउट कर दिया. उन्होंने आगे कहा पिछले 5 साल कांग्रेस ने जो छत्तीसगढ़ का विकास रोका और प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया, इसलिए कांग्रेस को क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए.