कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा घेराव करेगी कांग्रेस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान इसको लेकर विधानसभा घेराव करने की तैयारी में है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जल्द ही इसके तारीख भी तय की जाएगी। जगदल पुर की घटना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से छत्तीसगढ़ में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है।

सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। 5 दिन के अंदर में जगदलपुर में तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं। मेन रोड से लगे घर में आरोपी घुसते हैं, और रहने वाले तीनों को बांधते हैं, और हथियार से मार देते हैं। दो लोगों की स्पॉट डेट हो जाती है, और एक अस्पताल में भर्ती है। जगदलपुर की घटना निंदनीय है, इसके लिए पूरी तरीके से सरकार जिम्मेदार है।

बीजेपी कार्यसमिति बैठक में मुख्यमंत्री साय के उद्बोधन पर दीपक बैज ने कहा कि चुनाव को देखते हुए बीजेपी जनता के हर वर्ग साथ लाने के लिए लालच देने का काम कर रही है। गैस सिलेंडर ही क्यों बिजली बिल इतना बढ़ा हुआ है, उसको कम करेगी या नहीं। 3 लाख रोजगार देने की बातें भी कही गई थी। सरकार पिछले 7 महीने में हर मोर्चे पर फेल रही है।

रोका छेका बंद करने से बढ़ी घटनाएं

रोका छेका योजना को बंद करने पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कांग्रेस ने रोका छेका योजना शुरू की थी। सरकार में इन सब योजनाओं को बंद कर दिया है। जिसके बाद ऐसी बाद घटनाएं बढ़ गई हैं, इसकी जिम्मेदार भारतीय जानता पार्टी है।

16वीं वित्त आयोग की बैठक को लेकर दीपक बैज ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तो वित्त मंत्री से विभाग संभल नहीं रहा है। सोलह हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज में छत्तीसगढ़ को डूबा दिया है। फिर युवाओं को बोला जाता है। नौकरी नहीं है। ये वित्त मंत्री 2047 का प्लान कर रहे हैं, तब तक ख़ुद रहेंगे की नहीं रहेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है। मतलब ऐसा वित्त छत्तीसगढ़ को मिलेगा, तो यह भगवान भरोसे ही है।