भारत बंद के समर्थन में कांग्रेसियों ने शहर में किया पैदल मार्च

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी समेत चैंबर आफ कॉमर्स और अन्य संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन किया है. भारत बंद के सर्मथन को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर शहर वासियों से बंद के समर्थन की अपील की. वही रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने भी कल भारत बंद का समर्थन किया.

रायपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं समेत कई संगठन के लोगों ने रैली निकाली. इस दौरान रैली में काफी संख्या में सिख समाज के लोगों ने उपस्थित दर्ज कराई. रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, महापौर एजाज ढेबर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश शर्मा , सूर्यमणि मिश्रा और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के लोग मौजूद रहे. रैली में सभी ने किसानों का समर्थन करने की अपील की.

चैंबर आफ कॉमर्स ने दिया समर्थन

छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स ने भी भारत बंद को लेकर समर्थन किया है. चैंबर आफ कॉमर्स ने व्यापारियों से अपील की है. किसानों के समर्थन में 1 दिन अपना व्यवसाय बंद रखें. भारत बंद में समर्थन दें.

देशव्यापी आंदोलन का सर्मथन करने की अपील

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि सिंधु बॉर्डर पर पिछले बारह दिनों से चल रहे देशव्यापी आंदोलन का सर्मथन करें. साथ ही आम जनता से समर्थन के लिए अपील की है. विकास उपाध्याय ने कहा कि किसान जो अन्नदाता है. उनके समर्थन में एक दिन अपना व्यवसाय बंद कर समर्थन करें. किसानो को साथ दें.