ED के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह, सोनिया गांधी की छबि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है मोदी सरकार : मरकाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लगातार ईडी दफ्तर बुलाए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजधानी रायपुर में सत्याग्रह किया तो वही युवा कांग्रेस के प्रदर्शनकारियो ने ED दफ्तर पहुंच कर नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय(ED) के पुजारी पार्क स्थित कार्यालय के बोर्ड के पास भाजपा कार्यालय का बोर्ड लगा दिया गया। मंगलवार को दिनभर ईडी की कार्यवाही को लेकर राजधानी में प्रदर्शन होता रहा।

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED ने मंगलवार को बुलाया था और फिर आज भी पूछताछ के लिए बुलाया है। कांग्रेस पार्टी देशभर में इसका विरोध कर रही है।

राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की ओर से गांधी मैदान में सत्याग्रह किया। महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर कांग्रेस नेताओ ने मोदी सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी किया। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि की मोदी सरकार दबावपूर्वक ईडी जैसी संस्था का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी की छबि धूमिल करने का षडयंत्र कर रही है।

मरकाम ने कहा कि देश में शाह और शहंशाह की जोड़ी देश को बेच रही हैं और दो लोग खरीद रहें है। सत्याग्रह में प्रमुख रूप से रामगोपाल अग्रवाल, रवि घोष, अमरजीत चावला, गिरीश देवांगन, ज्ञानेश शर्मा, प्रमोद दुबे, सतीश जग्गी, अरुण सिसोदिया, विकास तिवारी, गिरीश दूबे, पंकज शर्मा, सुनील कुकरेजा सहित भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।