इंडो-नेपाल सीनियर पुरूष हैंडबॉल में आरक्षक मनीष चंद्राकर ने जीता गोल्ड मेडल, पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। पुलिस लाइन में पदस्थ नव आरक्षक मनीष चंद्राकर का चयन पोखरा नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की सीनियर पुरुष दल में किया गया था। मनीष 10 दिवसीय कोचिंग कैम्प के पश्चात 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पोखरा ( नेपाल ) में आयोजित तीसरे इंडो – नेपाल सीनियर पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया।

जहां सीनियर पुरुष टीम ने 27 से 30 अप्रैल तक नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में इंडियन सीनियर पुरुष टीम ने चैंपियन का खिताब हासिल किया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मनीष चंद्राकर ने सर्वाधिक गोल किए जिसके लिए मनीष को गोल्ड मिला। मनीष चंद्राकर ने पूरे प्रतियोगिता में 28 गोल किए। समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

आरक्षक मनीष चंद्राकर को गोल्ड मेडल जीतने पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने पुलिस परिवार की तरफ से उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।