ढेबर सिटी के पास ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, साथी ठेकेदार के बेटे ने दिया वारदात को अंजाम

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर मामूली विवाद पर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भाठागांव इलाके के ढेबर सिटी के पास मजदूरों को भुगतान देने के नाम पर दो ठेकेदारों में विवाद के बाद एक साथी ठेकेदार के बेटे ने ठेकेदार चंद्रहास साहू के सीने पर चाकू से दो वार कर दिए जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि चंद्रहास साहू पेशे से बिल्डिंग ठेकेदार है और आरोपी का पिता भी मजदूर ठेकेदार है, जो मजदूर सप्लाई करने का काम करता है। पिछले दिनों मृतक ठेकेदार चंद्रहास साहू ने आरोपी के पिता से अपने साइड पर कुछ मजदूरों को काम के लिए ठेके पर लिया था जिनके भुगतान को लेकर आज दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई।

इस बात को देखकर आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से मृतक ठेकेदार चंद्रहास साहू पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है। गौरतलब है कि राजधनी रायपुर का पुरानी बस्ती इलाके में इससे पहले भी चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी है।

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version