साइड न देने की बात पर हुआ विवाद, युवकों ने ट्रक ड्राइवर पर किया चाकू से हमला, घायल हालत में गाड़ी चलाते पहुंचा थाने

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। हर रोज किसी न किसी बात पर विवाद होने के बाद युवक किसी पर भी चाकू से हमला कर देते है। ताजा मामला राजधानी से थोड़ी दूर देवपुरी का है। जहां बीती रात कुछ युवकों ने एक ट्रक ड्राइवर पर हमला कर दिया। यह विवाद साइड न देने की बात पर हुआ। युवकों ने ट्रक को रोका और ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद ड्राइवर अपना वाहन लेकर बड़ी मुश्किल से पुलिस के पास पहुंचा और मदद मांगी। अब टिकरापारा थाना की पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

घायल ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम अशोक साहू बताया है’ उसने बताया कि वह धमतरी का रहने वाला है’ बीती रात वो पांडुका से रेत लेकर रायपुर के सिलतरा इलाके में डिलिवरी देने जा रहा था। देवपुरी के पास पहुंचते ही दो बाइक सवार युवकों ने इसके ट्रक के सामने अपनी बाइक रोक दी। हड़बड़ाकर अशोक ने ब्रेक लगाया। युवकों ने ट्रक से खींचकर अशोक को उतारा और साइड न देने की बात पर बदसलूकी करने लगे। अशोक ने बताया कि युवकों की बाइक की हेडलाइट नहीं जल रही थी, जिस वजह से उसे पीछे से आए इन युवकों को साइड नहीं दे पाया।

देखते ही देखते युवकों ने भीड़ जुटा ली और अशोक को लूटने की कोशिश करने लगे। भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। अपना बचाव करते हुए अशोक ने गलती मानी और छोड़ने की गुहार लगाता रहा, मगर भीड़ ने इसकी एक नहीं सुनी। एक युवक ने बटन वाला चाकू निकालकर अशोक पर हमला कर दिया। पहले हमले में चाकू अशोक को नहीं लगा लेकिन दूसरा वार अशोक की जांघ पर किया गया । धारदार चाकू पैर के मांस को फाड़कर निकल गया और तीसरा वार अशोक के दाहिने हाथ पर किया गया। अशोक ने युवकों को धमकाया कि अब वह पुलिस के पास जा रहा है यह सुनते ही सभी युवक वहां से भाग गए।

भीड़ में युवक ट्रक में तोड़फोड़ करने की कोशिश भी कर रहे थे। मगर कामयाब नहीं हुए। घायल अवस्था में अशोक ने ट्रक चलाया । पैर से लगातार खून बह रहा था। वो पचपेड़ी नाका के पास पहुंचा और स्थानीय पुलिस से मदद मांगी। यहां से पैट्रोलिंग टीम ने उसे टिकरापारा थाना पहुंचाया। टिकरापारा की पुलिस ने एक टीम को घटना स्थल पर रवाना किया लेकिन तब तक वहां से सभी युवक भाग चुके थे। अब अशोक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। करीब 10 दिन पहले भाटागांव के पास एक ट्रक ड्राइवर को चाकू की नोक पर लूट लिया गया था।