रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है। बता दें कि मामला 50 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का है। आजाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकुंड इलाके के उड़ियापारा में किरायेदार से किराया बढ़ाने के नाम पर हुए विवाद के बाद मकान मालिक परमानंद मरकाम ने किरायेदार को सेंटरिंग लकड़ी से मार मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस टीम ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है व आरोपी मकान मालिक परमानंद मरकाम को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ हत्या की धारा में अपराध दर्ज कर रही है।
मृतक का नाम शिव ध्रुव है जो कि मूलत: महासमुंद जिले का निवासी है। शिव पिछले 27 वर्षों से राजधानी रायपुर में निवास कर हलवाई का कार्य करता था। मृतक शिव आरोपी मकान मालिक परमानंद के घर पर पिछले 3 सालों से निवास कर रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से किराया बढ़ाने की बात को लेकर मामूली विवाद होते थे परंतु आज बात बढ़ गयी जिसके बाद परमानंद ने शिव की हत्या कर दी।