प्रधानमंत्री मोदी से सकारात्मक रही बातचीत : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार से हमने ओपीएस पर कई बार बातचीत की। मगर कोई रिस्पॉन्स न मिलने पर कैबिनेट ने कल इस पर फैसला लिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब हमने निर्णय कर लिया तो उस बारे में प्रधानमंत्री से बात करने का कोई मतलब नहीं था। बाकी विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री से लंबी बात हुई। बातचीत सकारात्मक रही।

ओपीएस पर बोले-ओपीएस के मामले में कल हमने कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है। भारत सरकार से अनेक बार पत्राचार भी हुए। नीति आयोग में भी मामले को हमने उठाया था। इसके बाद निर्मला सीतारमण जी जब वित्त मंत्रियों की बैठक में भी हमने इस मुद्दे को उठाया था। इसके बाद वहां से निगेटिव रिस्पांस आया कि ये पैसा हम नहीं दिया जा सकता जबकि 17 हजार करोड़ की राशि हैं। हमने रास्ता निकाल लिया है, हमने इसे कल कैबिनेट में इस पर फैसला लिया है। अब इस मामले में बात करने से कोई औचित्य नहीं है। हमने अपना फैसला लिया है। ओल्ड पेंशन स्कीम हम अपने राज्य के कर्मचारियों को देंगे।

प्रधानमंत्री कैंडिडेट हो राहुल गांधी

दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. और कहा वो कांग्रेस कार्यकर्ता के नाते चाहते हैं कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए आगे लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के बाद राहुल गांधी के प्रति लोगों की धारणा बदली है ।

Exit mobile version