कोरोना: प्रदेश में आज मिले 1337 नये मरीज, 7 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 2.71 लाख पार हो गयी है। आज प्रदेश में 1337 नये मरीज मिले हैं, वहीं 1429 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश की अच्छी बता ये है कि लगातार कोरोना के एक्टिव केस घट रहे हैं। अब प्रदेश में सिर्फ 15635 कोरोना मरीज के एक्टिव केस हैं। प्रदेश में आज 7 मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 3227 संक्रमितों की मौत हुई है।

जिलेवार कोरोना केस की बात करें तो प्रदेश में राजधानी रायपुर में 206 नये केस मिले हैं। वहीं दुर्ग में 100, राजनांदगांव में 130, बालोद में 82, बेमेतरा में 25, कबीरधाम में 11, धमतरी में 49, बलौदाबाजार में 49, माहसमुंद में 73, गरियाबंद में 10, बिलासपुर में 125, रायगढ़ में 88, कोरबा में 43, जांजगीर में 54, मुंगेली में 5, जपीएम में 14, सरगुजा में 53, कोरिया में 38, सूरजपुर में 64, बलारमपुर में 36, जशपुर में 27, बस्तर में 9, कोंडगांव में 25, दंतेवाड़ा में 3, सुकमा में 3, कांकेर में 6, नारायणपुर में 2, बीजापुर में 2 और अन्य राजय के 5 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा आज जांजगीर में 2 मौत हुई है, जबकि सरगुजा, रायगढ़, महासमुंद और दुर्ग में 1-1 मौत हुई है।