कोरोना : छत्तीसगढ़ में आज मिले 1600 मरीज, 16 मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज लगातार दूसरे दिन 1600 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, वहीं 16 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। प्रदेश अब कुल पॉजोटिव मरीजों की संख्या 2.60 लाख से ज्यादा हो गयी है। आज कोरोना से कुल 2108 मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी एक्टिव केस की संख्या देखें तो प्रदेश में 17637 एक्टिव केस है।

रायपुर आज भी कोरोना केस के मामले में टॉप पर है। आज राजधानी में 292 नये मरीज मिले हैं। दुर्ग में 114, राजनांदगांव में 143, बालोद में 69, बेमेतरा में 29, कवर्धा में 9, धमतरी में 68, बलौदाबाजार में 41, महासमुंद में 62, गरियाबंद में 25, बिलासपुर में 75, रायगढ़ में 133, कोरबा में 132, जांजगीर में 126, मुंगेली में 15, जीपीएम में 8, सरगुजा में 44, कोरिया में 26, सूरजपुर में 53, बलरामपुर में 35, जशपुर में 27, बस्तर में 6, कोंडागांव में 32, दंतेवाड़ा में 10, सुकमा में 4, कांकेर में 20, नारायणपुर में 1, बीजापुर में 2 केस आये हैं।