कोरोना: छत्तीसगढ़ में आज 426 नए मरीज, 7 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 426 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 5095 हो गए हैं। आज 189 मरीज डिस्चार्ज हुए है।
आज कुल नए 426 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 230, दुर्ग से 57, बिलासपुर से 42, रायगढ़ से 34 सरगुजा से 16, जशपुर से 11,राजनांदगांव से 09, दंतेवाड़ा से 05, बालोद बलौदाबाजार व महासमुंद से 03-03,कोरिया, नारायणपुर व बीजापुर से 02-02, बेमेतरा कबीरधाम, गरियाबंद कोरबा, सूरजपुर, कांकेर व अन्य राज्य से 01-01े आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

शैलेन्द्र नगर, रायपुर निवासी 56 वर्षीय पुरूष जिन्हें बुखार, कफ, सांस में लगभग 10 दिनों से तकलीफ की वजह से पूर्व में एम.एम.आई. हॉस्पिटल, रायपुर में बाद में दिनांक 10.08.2020 को रामकृष्ण हॉस्पिटल, रायपुर में भर्ती किया गया था, कोविड न्यूमोनिया से पीड़ित मरीज को समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 16.08.2020 को मृत्यु हो गई।

रामकुंड रायपुर निवासी 65 वर्षीय पुरूष जिन्हें सांस की तकलीफ, गले में खराश की वजह से दिनांक 05.08.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती किया गया था, कोविड पॉजिटिव इन मरीज को कोविड आई.सी.यू. में भर्ती रख समुचित उपचार देने के बावजूद दिनांक 16.08.2020 को प्रात: इनकी मृत्यु हो गई।

एन.एम.डी.सी. कॉलोनी बचेली, जिला दंतेवाड़ा 75 वर्षीय पुरूष जो कि बुखार, कफ से पीड़ित थे, दिनांक 08.08.2020 को श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराए गए थे,समुचित उपचार के बावजूद कोविड एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस के काम्पलिकेशन्स की वजह से दिनांक 15.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।

सुकालीपाली, जांजगीर निवासी 36 वर्षीय पुरूष जो 4-5 दिनों से बुखार, कफ तथा ब्रेथलेसनेस से पीड़ित होने की वजह से दिनांक 15.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती किये गये थे, कोविड पॉजिटिव न्यूमोनाइटिस से पीड़ित मरीज को समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 16.08.2020 को मृत्यु हो गई।

धनगर चौक, टिकरापारा, रायपुर के निवासी 72 वर्षीय पुरूष जो पूर्व ही से उच्च रक्तचाप व डायबिटीज से पीड़ित थे कफ, बुखार की वजह से दिनांक 09.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्हें भर्ती कर कोविड पॉजिटिव निमोनिया व अन्य बीमारियों हेतु उपचारित किया जा रहा था, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 16.08.2020 को प्रात: इनका निधन हो गया।

कैलाश नगर, बिरगांव रायपुर निवासी 50 वर्षीय पुरूष जो ब्रेथलेसनेस, कफ की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोविड आई.सी.यू. में दिनांक 15.08.2020 भर्ती कराए गए थे, पूर्व ही से उच्च रक्तचाप व डायबिटीज से पीड़ित थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 16.08.2020 को प्रात: इनकी मृत्यु हो गई।
दन्तेवाड़ा किरंदुल के अस्पताल में पूर्व में हुई मृत्यु की जानकारी जो दिनांक 16.08.2020 को प्राप्त हुई है:
किरंदुल, दन्तेवाड़ा निवासी 45 वर्षीय पुरूष जो कि 7-8 दिनों से बुखार, सांस तेज चलने की तकलीफ, कफ से पीड़ित थे, तकलीफ बढ़ने पर इन्हें एन.एम.डी.सी. हॉस्पिटल किरंदुल, दन्तेवाड़ा में दिनांक 09.08.2020 को उपचारार्थ भर्ती कराया गया था समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 11.08.2020 को मरीज की मृत्यु हो गई।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 15471 संक्रमित मिले है,जिसमें 10235 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।141 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 5095 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।