इटली से अमृतसर पहुंची फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, 125 यात्री निकले पॉजिटिव

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। इटली से अमृतसर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय चार्टर फ्लाइट में कोरोना का विस्फोट हुआ है। फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने जानकारी दी कि इस विमान में कुल 179 यात्री मौजूद थे। इस घटना के बाद से पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया है। इन सभी यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया है।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे अमृतसर हवाईअड्डे पर इटली से उतरे चार्टर विमान यूयू-661 में कुल 179 यात्री सवार थे। चूंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इटली जोखिम वाले देशों में से एक है, तो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 160 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 125 कोरोना संक्रमित पाए गए। अधिकारियों के मुताबिक, बाकी यात्रियों में 19 बच्चे थे, जिन्हें नियमानुसार कोरोना टेस्ट की छूट है। जानकारी मिली है कि इटली के मिलान और पंजाब में अमृतसर के बीच चार्टर उड़ान पुर्तगाली कंपनी यूरोअटलांटिक एयरवेज द्वारा संचालित की गई थी।

 

Exit mobile version