कोरोना जांच के नाम गर्भवती महिलाओं से छेड़छाड़, कंपाउंडर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Chhattisgarh Crimes
राजिम। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और संक्रमितों की मौत के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके साथ कोरोना अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटरों में लापरवाही की खबरें भी सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला आज राजिम से सामने आया है, जहां गर्भवती महिला के साथ कोरोना जांच के नाम पर छेड़छाड़ हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर की दो गर्भवती महिलाएं कोरोना जांच करवाने के लिए शहर के स्थानीय अस्पताल पहुंचीं थी। लेकिन अस्पताल में मौजूद मेडिकल स्टॉफ ने कोरोना जांच के नाम पर महिलाओं से छेड़छाड़ किया। मामले को लेकर महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।