पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ, उमेश और किरण को लगा पहला टीका

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य आज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष राजा देवेंद्र बहादुर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. आज प्रात: से ही कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी में स्थानीय एसडीएम राकेश कुमार गोलछा एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल सक्रिय थे. साढ़े दस बजे से प्रारम्भ होने वाला वैक्सीन कार्यक्रम अतिथियों के विलम्ब से आने के कारण दोपहर करीब 12 बजे प्रारम्भ हुआ. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड वैक्सीन केंद्र के बाहर पहले परिचय पत्र देखकर वेरिफिकेशन किया जा रहा था.

बाद वैक्सीन लगवाने वाले का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वैक्सीन कक्ष में ले जाकर इंजेक्शन के माध्यम से वैक्सीन दी जा रही है. वैक्सीन देने के बाद नए अस्पताल के ही एक कक्ष में 30 मिनट आब्जर्वेशन में रखकर छोड़ा जा रहा है.आज पिथौरा के स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जा रही वैक्सीन में पहली वैक्सीन उमेश दीवान (पुरुष) एवं किरण कुमारी सूर्ये (महिला) को लगाया गया. बाद इन पंक्तियों के लिखे जाने तक करीब आधा दर्जन स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने के बाद इनका आॅब्जर्वेशन भी पूर्ण हो चुका. किसी को भी कोई साइड इफेक्ट नहीं होने से वैक्सीन लगवाने वाले कर्मी उत्साह से आगे आ रहे हैं.

आज 100 का टारगेट : बीएमओ

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल ने बताया कि आज शासन के निर्देशानुसार कुल 100 स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. सभी पात्र कर्मियों को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजे गए हैं.

वैक्सीन कार्यक्रम सुचारू : एसडीएम

एस डी एम श्री गोलछा ने बताया कि आज एक दिन में कुल 100 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. कल वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. बाद परसो से शासन के निदेर्शानुसार वैक्सीन लगाने का कार्य पिथौरा क्षेत्र के छह केंद्रों में किया जाएगा.