PPE किट पहनकर कोरोना योध्दाओं ने किया प्रदर्शन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना योध्दा हड़ताल पर हैं. पांच दिवसीय हड़ताल का आज चौथा दिन है. कोरोना योध्दाओं ने PPE किट पहनकर सड़क पर प्रदर्शन किया. सुबह गोबर बीने, दोपहर पंपलेट बांटे और शाम को मशाल रैली निकाले. आंदोलनकारी कोरोना योध्दाओं को पुलिस ने रास्ते पर ही रोक दिया. कोरोना योध्दा सेवा काल बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. कई कोरोना वॉरियर्स कोरोना काल में बेरोजगार हो गए हैं.

दरअसल, सेवा वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेशभर के अस्थाई कोविड 19 कर्मचारियों नें इन दिनों शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पिछले 4 दिन से बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे हैं. आज कोरोना योद्धाओं ने सुबह गोबर बीनकर सड़कों की सफाई की, फिर दोपहर पंपलेट बांटे और शाम कको कैंडल रैली निकालकर विरोध किया. सरकार तक अपनी मांग को पहुंचाने की कोशिश की.

मेघा प्रदर्शनकारी कोरोना योद्धा ने बताया कि अस्थाई रूप से कोरोना का में पदस्य किए गए स्वास्थ्य कर्मियों कार्य पर निरंतर रखने की मांग को लेकर 24 अगस्त से पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर शुरू कर किया गया है. 24 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले इस आंदोलन में प्रदेश के समस्त अस्थाई कोविड कर्मचारी, जिसमें डॉक्टर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य संयोजक, वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मी एवं अन्य शामिल हैं.