निगम नहीं देगा होली पर अतिरिक्‍त पानी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। होली का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा, लेकिन नगर निगम रायपुर ने अतिरिक्त पानी की कोई व्यवस्था नहीं की है। ऐसे में कई मुहल्लों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है। सबसे ज्यादा परेशानी सार्वजनिक नलों पर निर्भर लोगों को होगी।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम होली में दोपहर के समय कुछ देर नलों में पानी की सप्लाई करेगा, ताकि रंग-गुलाल खेलने के बाद नहाने के लिए लोगों को भटकना न पड़े। हालांकि इस साल रंगों पर प्रतिबंध है। फिर भी गुलाल धोने में भी पानी तो लगेगा ही। लेकिन अतिरिक्त पानी नहीं मिलेगा।

टैंकरों से भी पानी की व्यवस्था नहीं करेगा। नगर निगम प्रशासन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। इसलिए आप घरों में पानी का इंतजाम कर लीजिए ताकि परेशानी से बचा जा सके। वहीं, अपने अपने क्षेत्रों में टैंकर की भी व्‍यवस्‍था कराने की कोशिश शुरू कर दीजिए। निगम द्वारा तय स्‍थानों पर ही टैंकर से पानी की सप्‍लाई की जाती है। शहर में रोज 140 एमएलडी पानी की आपूर्ति, होली में 200 की जरूरत शहर में फिल्टर प्लांट से रोज 140 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है। वहीं, होली के दिन पानी की मांग को पूरी करने के लिए लगभग 200 एमएलडी पानी सप्लाई करने की जरूरत होती है। फिर भी निगम ने होली पर लोगों को अतिरिक्त पानी देने की व्यवस्था नहीं कर रहा है।