बिरगांव, भिलाई निगम सहित 13 निकायों में चुनाव की उल्टी गिनती शुरू

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति धीमी होने के साथ ही 13 निकायों जिसमें 3 नगर निगम, 4 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की गतिविधियां फिर शुरू हो गई हैं। इन निकायों में चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने के बाद कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हो पाया था। निर्वाचन आयोग द्वारा अब यहां चुनाव कराने जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।

बिरगांव, रिसाली और भिलाई नगर निगम के लिए चुनाव कराया जाना है। इनमें से बिरगांव और भिलाई का कार्यकाल खत्म होने के बाद यहां कलेक्टर को प्रशासक के रूप में बिठाया गया है। रिसाली नया नगर निगम बनाया गया है। इसके परिसीमन के बाद यहां आरक्षण की कार्रवाई पूरी कर मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन सभी निगमों के लिए पार्षदों का चुनाव कराकर इनमें से महापौर का अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया तय की है।

राज्य शासन द्वारा इन निकायों के लिए वार्डवार आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में करीब 245 वार्डों में चुनाव होने हैं। पहले यह चुनाव दिसंबर में प्रस्तावित थे। उस दौरान कोरोना संक्रमण अपने चरम पर था। इस वजह से मतदाता सूची तैयार करने का काम पूरा ही नहीं हो सका। अधिकतर जिला कलेक्टर ने लिखित सूचना भी निर्वाचन आयोग को भेज दी थी। इसे देखते हुए आयोग ने चुनाव कार्यक्रम टाल दिया था। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद चुनाव की प्रक्रिया फिर शुरू की गई। बिरगांव और भिलाई में छह माह तक प्रशासक बिठाने का प्रावधान है। ऐसे में चुनाव की तारीखों का ऐलान जुलाई के पहले सप्ताह में किए जाने की संभावना है।

इन निकायों में होगा चुनाव

नगर पंचायत प्रेमनगर, नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, नगर पालिका परिषद शिवपुरचरचा, नगर निगम बिरगांव, नगर पालिका परिषद जामुल, नगर निगम भिलाई, नगर निगम रिसाली, नगर पंचायत मारो, नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पंचायत कोंटा, नगर पंचायत नरहरपुर, नगर पंचायत भैरमगढ़ और नगर पंचायत भोपालपटनम शामिल है।

पंचायतों में 1312 पदों के लिए चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय के साथ त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की भी तैयारी कर रहा है। पंचायतों के कुल 1312 पदों पर चुनाव होने हैं। इसमें पंच के सबसे अधिक 1186 पद शामिल हैं। इसके अलावा 114 सरपंचों, 11 जनपद सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होना है।