पूरन मेश्राम/मैनपुर। मैनपुर विकासखंड के वनाँचल क्षेत्र के अनेक गाँवों में लगातार क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को ग्राम नयापारा (गौरगांव)में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का का समापन हुआ तथा मंगलवार को ग्राम गरहाडीह में छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। दोनों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम मुख्य अतिथि के रूप पहुँचे और खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। गरहाडीह में शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कलाबाई नेताम ने की।
अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथा नयापारा के समापन सत्र में विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृृत किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने अन्य अतिथियों के साथ जैसे ही नयापारा के खेल मैदान पहुंचे, वैसे ही वहां के खिलाडिय़ों व ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की अपील कर मैच का दर्शकों व अतिथियों के साथ खेल का भरपूर आनंद उठाया व मैच के बाद अतिथियों ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि खेल से ही आपसी सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है। हमारे दूरस्थ अंचल के खिलाड़ी भी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रौशन करें यही कामना करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि गांव में एकता और सद्भावना कायम रखने का सहज माध्यम खेल ही है इसी उद्देश्य को लेकर आयोजन करना निश्चित तौर पर प्रेरणादायी है। इस दौरान नयापारा के स्पर्धा की विजयी टीम शोभा को 10000 रुपए व ट्रॉफी, उपविजेता टीम गौरगांव को 5000 रुपये व ट्रॉफी का पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ़ द मैच शोभा के वार्षिक दीवान तथा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड हरीश नेताम गौरगांव को दिया गया। इस दौरान गौरगांव में फाइनल मुकाबले का लुत्फ़ उठाने बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे तथा गरहाडीह में प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर ग्राम पटेल शंकर लाल नेताम, ग्राम माता पूजारी दसनाथ मरकाम,सुखचन्द परदे,धनेश नागेश,भानु राम नेताम,राम लाल सोरी,राम चन्द परदे,पन्ना लाल नेताम,रस्सी लाल सोरी,परमा सोरी, दुबे राम मरकाम,बरातू मरकाम,लक्ष्मी नाथ नेताम,दीपेश नेताम,पिंटा विश्वकर्मा, विक्की मरकाम,चंद्राकर विश्वकर्मा,धर्मेंद्र मरकाम,मुकेश नेताम,आफिस मंडावी,राजेश नेताम,उमेश नेताम,सुरेंद्र नेताम, रामकुमार, प्रेम नेताम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।