अपराधियों के हौसले बुलंद, सरेआम युवक की हुई पिटाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में खुलेआम गुंडाई का VIDEO वायरल हुआ है. सड्डू निवासी परमेश्वर धीवर को अपने मामा के घर जाना महंगा पड़ा. कार सवार बदमाश युवकों ने परमेश्वर का अपहरण कर बेदम पिटाई की. इसके बाद शरीर पर चाकू से कई वार किए. ये पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है. रातभर पिटाई के बाद युवक को मरा समझकर सुबह कार से फेंककर फरार हो गए.

पुलिस ने अपहरण का मामला दर्जकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विधानसभा थाना सीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि बीती रात कार सवार बदमाशों ने परमेश्वर धीवर के साथ मारपीट की घटना की अंजाम दिया था. पीड़ित के भाई की शिकायत पर थाना विधानसभा में प्रथम दृष्टया के आधार पर धारा 294, 323 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. पीड़ित के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 365 और आर्म्स एक्ट जोड़ा गया था.

पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. गंभीर रूप से घायल परमेश्वर धीवर ने बताया कि 1 जनवरी की देर रात वे अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. इसी बीच सड्डू के चांदनी चौक पर नशे में धुत्त अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर गाली-गलौज की और चाकू समेत अन्य हथियारों से वार किया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने परमेश्वर को बल पूर्वक अपने साथ ले जाकर रात भर पिटाई की थी.सुबह सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए थे.

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_32733AQiWP4gU3EC2bLbYQzVApb9b1olVAjRh9874467

Exit mobile version