अपराधी सत्ता-संरक्षण में आतंकराज चला रहे हैं : अनुराग सिंहदेव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने ज़मीन ख़रीदी-बिक्री में गड़बड़ी और लाखों रुपए का गबन करने, रंगदारी वसूलने और आतंक फैलाने के मामले में कोरबा ज़िले के रिसदी निवासी युवक कांग्रेस नेता को एक साथ कई ज़िलों से ज़िलाबदर करने और प्रदेश के राजस्व मंत्री का क़रीबी बताया जा रहा इंटक ज़िला अध्यक्ष जो फ़रार चल रहा है ,के निवास पर हुई छापेमारी के मामलों को लेकर कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। श्री सिंहदेव ने कहा कि ये घटनाएँ यह साबित करती हैं कि अब कांग्रेस का समूचा वज़ूद ही अपराधियों को संरक्षण देने में ही सिमटकर रह गया है और इस राजनीतिक संस्कृति के साथ काम करने वाली प्रदेश सरकार और उसके मंत्री से प्रदेश में क़ानून के राज और शांति-व्यवस्था की उम्मीद क़तई नहीं की जा सकती।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि गबन, रंगदारी और आतंक के मामले में एक आरोपी को कोरबा समेत जशपुरनगर, सरगुजा, कोरिया, जांजगीर-चाँपा, रायगढ़, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और मुंगेली ज़िलों की सीमाओं से ज़िलाबदर किए जाने और एक फरार आरोपी के निवास पर उसकी धरपकड़ के लिए की गई छापेमारी में मौज़ूद पुलिस बल की संख्या से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के पदों पर क़ाबिज़ और मंत्रियों के नज़दीक़ी बताए जा रहे कैसे-कैसे खूँखार अपराधी सत्ता-संरक्षण में आतंकराज चला रहे हैं और अमन-पसंद लोगों का जीना हराम किए बैठे हैं! श्री सिंहदेव ने कहा कि तमाम आर्थिक अपराधों को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी की कुल सम्पत्ति हाल के वर्षों में ही लगभग एक अरब तक आँकी जा रही है। प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व और प्रदेश सरकार को इन आतंककारी अपराधियों को संरक्षण देने के लिए अब तो शर्म महसूस करनी चाहिए क्योंकि ज़िलाबदर और छापेमारी की कार्रवाइयों ने कांग्रेस और अपराधियों के रिश्तों को बेनक़ाब कर दिया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी, बलात्कार, मारपीट, हत्या समेत अनेक आपराधिक मामलों में कांग्रेस नेताओं, उनके परिजनों या फिर उनके क़रीबियों की संलिप्तता ज़ाहिर होने के बाद भी इन आरोपियों पर न तो संगठन के स्तर पर कांग्रेस ने कोई सख़्त रुख दिखाया और न ही प्रदेश सरकार ने उनके ख़िलाफ़ कड़ी क़ानूनी कार्रवाई होने दी, उल्टे दहेज हत्या के मामले में सजा भोग चुके एक अपराधी को उसके तमाम फ़र्जीवाड़े को अनदेखा कर एक मंडल का अध्यक्ष तक नियुक्त करने में कोई शर्म महसूस नहीं की। श्री सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सत्ता का खुला संरक्षण मिलने से प्रदेश में अपराधों का ग्राफ़ तेज़ी से बढ़ रहा है। जिन अपराधों की छत्तीसगढ़ में कभी कल्पना तक नहीं की गई, कांग्रेस की इस सरकार के नाकारापन के चलते उन तमाम अपराधों का दंश यह प्रदेश भोग रहा है। ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की ढिंढोरची इस प्रदेश सरकार के निकम्मेपन के कारण छत्तीसगढ़ आज अपराधगढ़ बनकर रह गया है।
————–