CRPF के कमांडेंट की हार्ट अटैक से मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात CRPF की कोबरा 201 बटालियन के कमांडेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, कमांडेंट सौमित्र रॉय को देर रात दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामला बस्तर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बस्तर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके करनपुर में CRPF की कोबरा 201 बटालियन का कैंप स्थित है। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात कमांडेंट कैंप में ही अपने रूम में थे। इस दौरान उनके सीने में अचानक दर्द उठा। फिर कैंप के जवानों ने उन्हें कैंप की वाहन से जगदलपुर एयरपोर्ट लाया। फिर यहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से उन्हें रायपुर के राम कृष्ण अस्पताल रेफर किया गया। कमांडेंट ने वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Exit mobile version