सायबर सेल ने चोरी गए 115 मोबाइल बरामद कर लोगों को किए वापस

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। सायबर सेल ने चोरी गए 115 मोबाइल की बरामदी कर उसे उसके धारक को वापस किया। जिला सायबर सेल के गठन के बाद सायबर सेल की यह पहली कार्रवाई है। सायबर सेल ने चोरी गए मोबाइल को खोज कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनके धारकों को वापस कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों को मोबाइल गुम हो जाने की थानों में और पुलिस अधीक्षक महासमुन्द कार्यालय में आकर सूचना या रिपोर्ट करने में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए महासमुन्द जिला में स्थित सायबर सेल में गुम मोबाइल को ढुढने के लिए एक स्पेशल सायबर डेस्क का गठन किया है। और उसे निर्देशित किया गया कि महासमुन्द जिले के थाना क्षेत्रों में चोरी/गुम हुए मोबाइलों की जानकारी प्राप्त करें और उन्हें बरामद करें सायबर सेल के स्पेशल सायबर डेस्क के प्रयास से थाना क्षेत्रों में चोरी/गुम हुए लगभग 115 मोबाइलों को बरामद किया है।

सायबर डेस्क ने चोरी, गुम हुए मोबाइलों डम्प नं. को जब स्केन किया तो कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने बताया कि मोबाईल को गिरा हुआ, पडा हुआ, पाया है या इस जगह से खरीदा है सायबर डेस्क ने उन लोगों को चिन्हांकित किया जो भूलवश या जानकारी के अभाव में कही पर गिरे हुए या रखें हुये मोबाइलों को प्राप्त कर लिया था।

सायबर सेल के स्पेशल डेस्क को दो मोबाइल धारक ऐसा भी मिले जो उक्त मोबाइल को आरा, बिहार व जौनपुर उत्तरप्रदेश राज्य में चलना पाया गया। सायबर सेल स्पेशल डेस्क ने उस मोबाइल चलाने वाले व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह मोबाइल उसे लावारिस हालत में मिला था। सायबर सेल ने उसे कानून की प्रक्रिया की विधिवत जानकारी दी और बताया कि लावारिस हालत में मिले मोबाइल का उपयोंग करना भी एक अपराध की श्रेणी में आता है।

उस व्यक्ति ने बताया कि अज्ञानता एवं भूल वंश उसने इस मोबाइल का उपयोग किया है और कोरियर के माध्यम से बिहार व उत्तरप्रदेश राज्य से साइबर सेल महासमुन्द छत्तीसगढ मोबाइल को भेज दिया। इसी प्रकार महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ के राजनांदगांव, बलौदा बाजार, रायगढ, बिलासपुर, कवर्धा, गरियाबंद, रायपुर महासमुन्द आदि स्थानों से भी मोबाइलों को बरामद किया गया है।

यह सम्पूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु. अधिकारी (पु) महासमुन्द नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक नितिश नायर, थाना प्रभारी महासमुन्द शेर सिंह बन्दे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि नवधाराम खाण्डेकर, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला, आर रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, अजय जांगडे, शुभम पाण्डेय, पीयूष शर्मा, देव कोसरिया, शैलेश ठाकुर, दिनेश साहू, संदीप भोई, ललित यादव, श्रीनाथ प्रधान, युगल पटेल, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, विरेन्द्र नेताम, लाला राम कुर्रे द्वारा की गई है।