दंतैल हाथी ने ले ली एक और किसान की जान

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। दंतैल हाथी ने एक और किसान की जान ले ली. थाना अकलाडोंगरी क्षेत्र का मामला है. दंतैल हाथी आए दिन इंसानों पर कहर बरपा रहे हैं. किसानों की सांसें छीन रहे हैं. एक और किसान की मौत से लोगों में खौफ का माहौल है.

पुलिस के मुताबिक ग्राम कोहका निवासी महेश दीपक शनिवार की शाम 5 बजे भी भिड़ावर बाजार से अपने गांव जंगल के रास्ते लौट रहा था. इसी दरमियान कोड़ेगांव अकलाडोंगरी के बीच जंगल में दंतैल हाथी से सामना हो गया.

दंतैल हाथी ने सूंड में पकड़कर किसान को जमीन पर पटक दिया. पैर से बुरी तरह कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

गौरतलब है कि 29 सितंबर को हाथी ने बाइक से अपने गांव लौट रहे दो युवकों पर हमला बोल दिया, जिसमें चनागांव के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. दंतैल हाथियों की मौजूदगी से वन विभाग लगातार ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने ताकीद कर रहा है. खुद को सुरक्षित रखने मुनादी गांव गांव कराई जा रही है.

Exit mobile version