दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपु। दर्दनाक सड़क हादसे में मां बेटी की मौत हो गयी है। वहीं इस घटना में पुत्र गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मस्तुरी थाना क्षेत्र के सीपत रोड की है।

जानकारी के मुताबिक सीपत नरगोडा निवासी सविता श्रीवास (40) अपनी पुत्री लक्षिका (10)  और पुत्र प्रांशु श्रीवास के साथ दो पहिया वाहन में कहीं जा रहे थे। इस दौरान जयरामनगर सीपत रोड के पास सड़क निर्माण में लगी वहन ने उनकी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि भारी वाहन की चपेट में आये दो पहिया सवार सविता और उनकी पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में मृतिका का पुत्र गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मस्तुरी पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version