आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि फिर बढ़ी, 31 अक्टूबर तक बनाए जा सकते है च्वॉइस सेंटरों में

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत रायपुर जिले में च्वॉइस सेंटरों के माध्यम से अब 31 अक्टूबर तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है।

उल्लेखनीय हैं कि निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूर्व में 30 सितंबर आखिरी तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि च्वॉइस सेंटरों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे हैं।

ऐसे परिवार जिन्होंने अपना एवं अपने परिवार के समस्त सदस्यों का आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वे सक्रिय राशनकार्ड और आधार कार्ड ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

Exit mobile version