सोने की अंगूठी और चैन गुमने पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सोने की अंगूठी और चैन गुमने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पार्थी प्रतीक दासवानी ने मौखिक रूप से पुलिस को बताया कि उसके ससुर अपने छोटे से बैग में सोने का माला व अंगूठी रखा था. जो अपने निवास से खमतराई बाजार आते कही गम हो गई है.

मामले को गंभीरता से देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना के स्टाफ द्वारा पार्थी के ससुर के घर से खमतराई बाजार तक बारिकी से खोजबीन करते हुए चौराहो में लगे कैमरों के मदद से थाना प्रभारी के निर्देशन पर आरक्षक सुनील सिलवाल और आरक्षक दीपक मिश्रा द्वारा कड़ी मेहनत कर पार्थी के ससुर के सोने की माला व अंगूठी को खोजबीन कर पार्थी को सुपुर्द किया गया.

Exit mobile version