बेटी की शादी में समय लगता है उसी तरह…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है और यह स्वाभाविक है कि पूरे राज्य में मुख्यमंत्री के विषय को लेकर चर्चा हो रही है, लोगों में कौतूहल भी है। ऐसे में उन्होंने कहा कि जिस तरह बेटी की शादी में समय लगता है। ठीक उसी तरह यह विषय भी बड़ा है इसीलिए इसमें समय लग रहा है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शपथ के समय भी पहले चर्चा थी, पर अचानक निर्णय आया। ऐसे में मुख्यमंत्री बदलने वाली बात को सिंहदेव नकारते नहीं नजर आए। बल्कि वह बार-बार कहते नजर आए कि हाईकमान लगातार प्रक्रिया के तहत कार्य कर रहा है और जो होगा वह बहुत जल्द सबके सामने आ भी जाएगा।

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के विरुद्ध निष्कासन की सिफारिश के मामले को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों ने कहा की सिम्स में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा सिम्स में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने आगे कहा कि चुकी बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे भावुक हैं, इसीलिए हो सकता है उन्होंने अपनी बात कह दी हो। ऐसे में इस पूरे मामले में अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस तरह की बातें एक कांग्रेसी विधायक के द्वारा सामने आती रही हैं। इससे स्वाभाविक तौर पर उन्हें खुद दुख होता है।

Exit mobile version