जंगल में पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव, पिछले 9 दिनों से थे लापता

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के नवापारा के जंगल में एक युवक युवती की पेड़ में फांसी पर लटकी लाश मिली है। शव तकरीबन 8 से 10 दिन पुराना है। दोनों की पहचान कर ली गई है। युवक का नाम सनत पैंकरा है जबकि युवती का नाम रीता है। बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों पिछले 9 दिनों से घर से लापता थे।

बताया जाता है कि आज सुबह ग्रामीण जंगल की ओर गया तब उन्हें पेड़ पर लटकी लाश दिखाई दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए रवाना किया है। अब तक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है । प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है।

Exit mobile version