अभनपुर में खेत में मिली लाश

Chhattisgarh Crimes

अभनपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर में खेत में सोमवार को एक युवक का शव मिला है. संदिग्ध परिस्थिति में अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि नगर के गोबरा बस्ती तालाब के पास खेत में अज्ञात युवक की लाश मिली है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. लाश दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. फिलहाल मृतक कौन है अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस लाश की शिनाख्ती कर रही है.

Exit mobile version