निर्वाचन शाखा के वेयरहाउस में मिली जवान की लाश, पुलिस जांच में जुटी…

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जिले के निर्वाचन शाखा के वेयरहाउस में जवान की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि मृतक आरक्षक ललित सोनवानी निर्वाचन शाखा में ईवीएम मशीन की सुरक्षा में तैनात था। पिछले दो माह से कलेक्टर कार्यालय के पीछे निर्वाचन कार्यालय के बाजू में ड्यूटी कर रहा था। बीते शाम करीब साढ़े 7 बजे यहां गोली चलने की आवाज आई थी। पास में मौजूद लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो वहां खून से लथपथ ललित सोनवानी की लाश पड़ी मिली।

उसके सीने से गोली आरपार हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। आरक्षक ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। मगर गोलीकांड की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version