पूर्व रेलवेकर्मी की पानी के गड्ढे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर/दुर्ग।  छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर शहर में पूर्व रेलवेकर्मी की पानी के गड्ढे में लाश मिली है. जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मृतक की पहचान पूर्व रेल कर्मी आनंद डोंगरे के रूप में हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

पुलगांव थाना पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि रसमड़ा क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली है। पुलगांव और अंजोरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि पानी से भरे एक डबरीनुमा गड्ढे में एक युवक का शव पड़ा था। पुलिस की टीम ने लाश को बाहर निकाला। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर युवक की पहचान आनंद डोंगरे (55 साल) के रूप में हुई है।

मृतक के शरीर में कहीं भी कोई चोट के निशान नहीं है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

Exit mobile version